1. हाय क्या आप प्रेगनेंसी के लिए ट्राई कर
रहे हैं पर आप यह नहीं जानते कि वो कौन से
दिन है पीरियड्स के बाद जिसमें आपको ट्राई
करना चाहिए कि प्रेगनेंसी जल्दी आ जाए तो when to sex for pregnancy
आज हम बात करेंगे फर्टाइल विंडो के बारे
में और इस ब्लॉग को अंत तक जरूर देखिएगा
क्योंकि यह हेल्प करेगा आपको आपका ओवुलेशन
डे डिटरमिन करने में और साथ ही इंटरकोर्स
की क्या फ्रीक्वेंसी रखनी चाहिए आपको इस
टाइम में इस बारे में आज हम बात करते हैं
सो फर्टाइल विंडो कैलकुलेट किया जाता है
आपकी पीरियड के लेंथ के हिसाब से सो अगर
आपका साइकिल 28 दिन का है तो यूजुअली यह
जो अंडा रिलीज होता है यह इसमें से 14 घटा
के यानी 14वें दिन के करीब होता है तो
2.when to sex for pregnancy इस हिसाब से अंडा जो है वो करीब सवे दिन
पर रिलीज होगा ऐसे ही अगर आपकी साइकिल का
लेंथ 255 है तो यह जो अंडा है ये जल्दी
रिलीज होगा तो कोई फिक्स्ड टाइम नहीं है
जो हम बोले कि सबको उसी टाइम पर ट्राई
करना चाहिए कि प्रेगनेंसी आ जाए और ये एग
रिलीज होने का टाइम भी अंदेशा होता है
इसके आसपास का जो टाइम है इससे चार पाच
दिन पहले और एक दिन बाद जिसे हम फर्टाइल
विंडो कहते हैं तो एक कैलेंडर के माध्यम
से इसे समझते हैं अगर मान लीजिए आपका जो
है पीरियड आया पहली तारीख
को पहली तारीख को पीरियड आना जिस दिन मतलब
ब्लीडिंग स्टार्ट हुई ब्लीडिंग स्टार्ट
होने को डे वन मान के उससे आप गिने गे कि
आपकी साइकिल का लेंथ अगर 28 दिन का है तो
करीब 14 तारीख को ओवुलेशन होना चाहिए
फर्टाइल विंडो
इससे 5 दिन पहले से शुरू होता है तो करीब
10 दिन से आपको ट्राई करना चाहिए और एक
दिन बाद तक तो यह जो टाइम पीरियड है यह
सारा फर्टाइल विंडो में आता है अब यह कैसे
डिसाइड हुआ कि यह चार दिन पहले से एक दिन
बाद तक होना चाहिए इसके लिए हमें समझना
चाहिए कि शुक्राणु एक महिला के शरीर में
कैसे जाते हैं और कितने टाइम तक सरवाइव
करते हैं और एक अंडा जो ओवरी से रिलीज
होता है वह कितने टाइम तक फर्टिलाइज बल
रहता है सो इस टाइम पीरियड पर अगर इंटरकोस
किया जाता है तो उसमें देखा गया है कि
प्रेगनेंसी आने के
लिए जो शुक्राणु अंडा रिलीज होने से पा
दिन पहले इंटरकोस के माध्यम से डिपॉजिट
किया गया था वजाइना में उससे प्रेगनेंसी
आई तो ये पाच दिन पहले यानी स्पर्म एक
3. फीमेल बॉडी में फाइव डेज तक सरवाइव कर
सकता है बट अच्छी उसकी फर्टिलाइजेशन when to sex for pregnancy
पोटेंशियल की बात करें तो वो 48 से 72
घंटे यानी दो से तीन दिन की ही रहती है
अंडे की अगर हम बात करते हैं तो एक बार
अगर अंडा दानी से अंडा रिलीज होता है
ट्यूब में जाता है तो वो 12 से 24 घंटे तक
ही फर्टिलाइज बल रहता है तभी यह जो टाइम
पीरियड है एग रिलीज होने के सिर्फ एक दिन
बाद तक का है तो अंडा जो है 12 से 24 घंटे
तक फर्टिलाइज बल स्टेट में है और जो
शुक्राणु है वह दो से तीन दिन तक
फर्टिलाइज बल स्टेट में है तो इस दौरान
यदि आप इंटरकोर्स करते हैं विद अ
फ्रीक्वेंसी ऑफ अल्टरनेट डे यानी एक दिन
छोड़ के अगर आप ट्राई करते हैं तो यह
एडिक्ट है प्रेगनेंसी आने के लिए पर इसको
और बेहतर करने के लिए अगर हम फ्रीक्वेंसी
ऑफ इंटरकोर्स बढ़ाना चाहते हैं तो हमें यह
स्पेसिफिक दिन जरूर मालूम कर लेना चाहिए
और इसको मालूम करने के लिए हमारे पास होते
हैं ओवुलेशन ट्रैकिंग किट्स ओवुलेशन
ट्रैकिंग एप्स ओवुलेशन ट्रैकिंग हार्मोस
सो ओवुलेशन ट्रैकिंग किट्स मार्केट में
बहुत सारी तरह की अवेलेबल होती हैं उसमें
सबसे पुरानी जो इस्तेमाल हो रही है वो रही
है एलएच किट्स सो एलएच एक हार्मोन होता है
जो अंडे को ओवरी से रिलीज करने में हेल्प
करता है तो शरीर में जब एलएच हार्मोन की
4. मात्रा बढ़ती है यही यूरिन के रास्ते
रिलीज होता है जब ये यूरिन के रास्ते when to sex for pregnancy
रिलीज होता है तो जो एक किट आती है
बिल्कुल प्रेगनेंसी किट जैसी होती है
उसमें तीन-चार ड्रॉप्स यूरिन के आप डालते
हैं और उसमें अगर आपका जो है कंट्रोल तो
हमेशा पिंक लाइन शो करेगा पर अगर टेस्ट भी
डार्क पिंक लाइन शो कर रहा है तो इसका
मतलब ये हार्मोन शरीर में बढ़ना शुरू हो
चुका है और इसके इफेक्ट की वजह से अगले 24
घंटे के अंदर ओवुलेशन हो सकता है
तो मान लीजिए आपने यह किट यूज करनी शुरू
करी अपने फर्टाइल विंडो पे तो आपने 10
तारीख को जब किट चेक करी तो किट में आपको
या तो कोई लाइन नहीं मिली या हल्की हल्की
सी लाइन मिली इसको हम नेगेटिव मानते हैं
11 तारीख को जब आपने किट इस्तेमाल करी तब
इसके अंदर अगेन हल्की हल्की सी लाइन आपको
दिखी 12
तारीख फिर दोबारा से यह लाइन हल्की सी थी
बट 13 तारीख को जब आपने किट चेक किया तो
तो यह गाढ़ी लाइन की तरह आपको दिखेगा और
अल्टरनेट इंटरकोर्स के हिसाब से इंटरकोर्स
आपने 10 को किया 11 को नहीं किया 12 को
किया पर जब ये किट आपकी एलएच किट पॉजिटिव
आ जाती है इस दिन और इसके अगले दिन
5. इंटरकोस जरूर करना चाहिए इस किट के माध्यम
से आपने अल्टरनेट डे इंटरकोस फर्टाइल when to sex for pregnancy
विंडो में तो किया ही किया बट एक वो https://sachinnews.com
प्रेसा इज दिन जिसमें हमें अंदेशा है कि
एग रिलीज होगा और वो फर्टिलाइज बल स्टेट
में होगा उस दो दिन में हमने लगातार
इंटरकोर्स के लिए एडवाइस किया और यही टाइम
पीरियड है जब आपको ट्राई करना चाहिए ताकि
प्रेगनेंसी के चांसेस मैक्सिमम हो सके
दूसरे तरह की जो किट आती है उसके साथ में
एलएच हार्मोन के अलावा एस्ट्रोजन भी नापा
जाता है एस्ट्रोजन हार्मोन एक अच्छे
मैच्योर एग से रिलीज होता है तो जब एग
रिलीज हो रहा है तब एस्ट्रोजन की भी
वैल्यू बढ़ती है पहले यह बढ़ती है और इसके
इफेक्ट में फिर एलएच की हार्मोन वैल्यू
बढ़ती है किट वैसे ही आपको अंदेशा देगी
दोनों की वैल्यूज के हिसाब से कि आपका
ओवुलेशन डे कौन सा है बट एक बार आपने बात
समझ ली कि आपका यह ओवुलेशन डे जो है वो इन
6. किट्स के अगले दिन होता है तो आप किट
पॉजिटिव आने वाले दिन और उसके अगले दिन
प्रेगनेंसी के लिए जरूर ट्राई करें when to sex for pregnancy
प्रेगनेंसी के लिए ट्राई करने के लिए क्या
इंटरकोर्स की फ्रीक्वेंसी होनी चाहिए सो
हमने जैसा बात किया कि अल्टरनेट डे
इंटरकोर्स करना पर्याप्त रहता है और उन दो
दिन में जरूर ट्राई करना चाहिए जब ओवुलेशन
हो रहा है यह तो हो गया एक नॉर्मल साइकिल
के बारे में 28 दिन 30 दिन ज हमने
कैलकुलेट किया अगर बात करें जब शॉर्ट एंड
साइकिल है 25 दिन की साइकिल है और हमें
पता है कि 11वें दिन ओवुलेशन हो जाएगा तो
7. इस केस में सारी चीजें आपकी जो है वह https://www.tommys.org/pregnancy
तीन-चार दिन पहले शिफ्ट हो जाएंगी 11वें
दिन से अगर हम उल्टा उल्टा गिनते हैं तो when to sex for pregnancy
यह हमारा ओवुलेशन का अगर दिन है तो 1 दोती
चा इस दिन से क्योंकि ये पांच दिन रहेगा
आपको सातवें दिन से अपना अल्टरनेट डे
इंटरकोर्स करना चाहिए और साथ ही ओवुलेशन
किट यूज करनी चाहिए किट पांच के पैकेट में
आती है क्योंकि इसी तरीके से डिजाइंड है
कि वो आपके ओवुलेशन डे तक पॉजिटिव आ जानी
चाहिए और आपको हेल्प कर सके कि आप अपना
इंटरकोर्स अच्छे से टाइम कर सके अगर आपके
और कोई सवाल है फर्टाइल विंडो से रिलेटेड
ओवुलेशन ट्रैकिंग से रिलेटेड तो हमें जरूर
मैसेज करें वी वुड बी हैप्पी टू हेल्प यू
और अगर कभी भी डाउट रहता है कि ओवुलेशन
हुआ या नहीं हुआ या ठीक हो रहा है नहीं हो
रहा है तो आप अपने फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट
से मिले अल्ट्रासाउंड फॉलिकल मॉनिटरिंग
कराएं क्योंकि उस परे यह जो प्रोसेस हो
रहा होता है यह क्लीयरली विजिबल होता है
और इन किट्स के साथ वह आपको सिंक्रोनाइज
करने में आपको फर्टाइल विंडो कैलकुलेट
करने में हेल्प करेगा थैंक
यू